धराली में आई आपदा ने न केवल लोगों का जान माल का नुकसान किया बल्कि कारोबार भी पूरी तरह से ठप कर दिया है। उत्तराखंड के चार धामों में से एक धाम गंगोत्री धाम में इस वक्त सन्नाटा बरपा हुआ है। यहां पर दुकानों पर ताले लगे हैं साधु संत अपने आश्रमों में तपस्या में लीन हो गए हैं।
यह नजारा शीतकाल से भी ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रहा है, क्योंकि शीतकाल के दौरान भी काफी चहल-पहल रहती है, लेकिन इस आपदा के दौरान गंगोत्री धाम में एक भी श्रद्धालु दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों की अगर माने तो उनका कहना है, कि सावधानी न केवल लोगों का जान माल का नुकसान किया है, बल्कि कारोबार भी पूरी तरह से ठप कर दिया है।
गंगोत्री में नहीं दिख रहे लोग
गंगोत्री धाम में ऐसा नजारा कभी देखने को नहीं मिला जैसा इस बार देखने को मिल रहा है, यहां पर लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं, अपने कारोबार बंद कर लोग अपने घरों को चले गए हैं और दुकानों में ताले लगे हैं। आपदा ने लोगों को कई तरह से तोड़कर रख दिया है, राज्य सरकार अपनी पूरी कोशिश तो कर रही है, लेकिन इस आपदा से उभरने में यहां के स्थानीय लोगो को लंबा वक्त लगेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी