बागेश्वर: उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने निकाय चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने बिलौना बूथ, उद्योग विभाग, नर्सरी बूथ, जिला पंचायत बंगला एवं जिला पूर्ति कार्यालय बूथ का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बूथ निर्माण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने बूथों पर समय रहते समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन के कार्यों में किसी तरह की शीथलता न बरती जाय।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक शिल्पी पंत समेत अन्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
More Stories
निदेशक, गढ़वाल मण्डल डॉ0 शिखा जंगपांगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी का निरीक्षण किया
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में देश के लिए लड़ने वाले सैनिको याद में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित
पीआरएसआई देहरादून ने ध्यान और सकारात्मकता पर आधारित सत्र आयोजित किया