सेवायोजन कार्यालय देहरादून में आज दिनांक 31 मई 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें कुल 33 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं कुल 612 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरांत कुल 95 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया ।
साथ ही 24 अभ्यर्थियों को मौके पर ही offer लेटर/LOI LETTER प्रदान किए गए।
More Stories
दिव्यांग और कमजोर वर्ग तक अधिकारी खुद पहुँचें, घर-घर समाधान हो: सीएम धामी
उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ बनाने पर जोर
प्रत्येक जनपद में वन्यजीव नसबंदी केंद्र की होगी स्थापना – मुख्यमंत्री धामी