May 25, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

स्टेट बैंक में रिटायर्ड लोगों के लिए निकली नौकरी, 60 साल से ऊपर वाले भी कर सकते हैं अप्लाई

बैंक की जॉब से रिटायर्ड होने के बाद जो लोग फिर से नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए एसबीआई की नई वैकेंसी आ गई है। जी हां, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए काउंसलर और डायरेक्टर की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन घोषित हो गया है।

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसमें उम्मीदवार अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। एसबीआई की यह वैकेंसी एफएलसी काउंसलर और डायरेक्टर के पद पर निकली है। इसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों पद शामिल हैं। कल रिक्त पदों की संख्या 269 है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) सेवानिवृत होना चाहिए। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता भी उसी के अनुरूप होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा में दक्षता होनी चाहिए। इसमें कंप्यूटर और स्मार्टफोन का ज्ञान होना भी जरूरी है। रिटायर्ड स्केल आदि योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

स्टेट बैंक की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 60 से 63 वर्ष तक होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना आवेदन शुरू होने की तारीख यानी 28 फरवरी के आधार पर की जाएगी।