देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृव में गठित 5 टीमों द्वारा शहर में स्थापित पब एवं बार पर निर्धारित समय के बाद भी संचालन पर छापा मारी अभियान चलाया जा रहा हैं, उप जिलाधिकारी सदर ने किशन नगर में 11:22 बजे तक खुला एक बार को बंद किया। वही अपर जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी को भी एक एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुल पाया गया, जिन पर कार्यवाही की गई है।
दरअसल, निर्धारित समय के बाद शहर के पब और बार में शराब परोसे जानी की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर शहर में एक साथ कई जगह छापेमारी हुई है। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी विकास नगर, सदर ने एक साथ की शहर के कई बीयर बार एवं पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब परोसे जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। छापेमारी की कार्यवाही देर रात भी जारी है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर