Gangotri Highway Accident: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों की बस, मची चीख पुकार| उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे. चारधाम यात्रा मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है. आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला पुल के पास मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में चार से पांच यात्री घायल हो गए, बाकी करीब बीस से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं।
वहीं जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा । जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि ये यात्री गंगोत्री धाम जा रहे थे। सुरक्षित यात्रियों को पुलिस को दूसरे वाहन से गंगोत्री धाम भेजा।
यह भी पढे- New Cantt Road Dehradun: न्यू कैंट रोड पर पेड़ों के कटान की तैयारी, विरोध जारी
More Stories
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा