ओएनजीसी में फिर से हुआ हादसा, 4 घायल
देहरादून: ओएनजीसी चौक के पास एक मारुति कार डिवाइडर से जा टकराई। इस बीच कार का टायर फट गया और कार पलट गई। यह घटना रविवार 12 जनवरी रात 8.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे। हादसा होने के कारण कार में सवार चारों लोग घायल हो गए।पुलिस ने कार को बीच रास्ते से हटाने के लिए क्रेन बुलाई। पुलिस ने आते ही तुरंत उन चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि किसी भी युवा को ज़्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। कार गाढ़ी केंट से बल्लूपुर की तरफ जा रही थी, तभी कार का टायर डिवाइडर से टकरा गया। और कार पलट गई जिससे कार में सवार 4लोग हादसे का शिकार हो गए। रविवार की रात कार में सवार सुजीत तोमर निवासी श्रीदेव सुमन नगर चोर खाला अपने तीन दोस्तों के साथ गढ़ी कैंट से बल्लूपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस अभी दुर्घटना के ऊपर जाँच पड़ताल कर रही है।
More Stories
सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर
देहरादून में अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, युवाओं से किया संवाद
President Draupadi Murmu: हल्द्वानी पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल ने किया स्वागत