MDDA : दून में MDDA ने की बड़ी कार्यवाही, काठबंगला बस्ती में हटाया अतिक्रमण
राजधानी देहरादून में एक बार फिर से लोगों के आशियानों पर प्रशासन का पिला पंजा चला है. एनजीटी के आदेश पर रिस्पना नदी किनारे बसी अवैध बस्तियों पर एमडीडीए ने अतिक्रमण हटाओं कार्रवाई को अंजाम दिया. एमडीडीए की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंची और काठबंगला बस्ती से कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया. कठबंगला बस्ती में 125 घरों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि साल 2016 के बाद किए गए निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बता दे नगर निगम ने रिस्पना के किनारे बसी 27 बस्तियों में सरकारी जमीन पर बने 525 मकान चिन्हित किये थे… जिसमें से 89 अतिक्रमण नगर निगम की जमीन पर, जबकि 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर पाए गए… अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया और फिर अवैध अतिक्रमण हटाओं कार्रवाई को अंजाम दिया गया, इस बीच लोगों ने कई आपत्तियां दर्ज कराई… जिसके बाद आपत्तियों का निस्तारण कर 250 अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण एमडीडीए की तरफ से किया जाना है.. और फिर 30 जून तक एनजीटी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी…
More Stories
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर
विधवा मॉ के बेटे कृष्णा को मिला स्कूल में दाखिला