उत्तराखंड स्थापना दिवस| 23 साल का हुआ उत्तराखंड,कई उपलब्धियां की हासिल: उत्तराखंड का गठन 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग के कई जिलों और हिमालय पर्वत श्रृंखला के एक हिस्से को मिलाकर किया गया था। इस साल 23वां उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 2007 में, राज्य का नाम औपचारिक रूप से उत्तरांचल से बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया।
उत्तराखंड ग्लेशियरों, नदियों, घने जंगलों और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों सहित प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री के चार सबसे पवित्र और प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर, जिन्हें चार-बांध भी कहा जाता है, उत्तराखंड में स्थित हैं और इसलिए, उन्हें ‘देवताओं की भूमि’ के रूप में जाना जाता है। राज्य की राजधानी देहरादून है और उच्च न्यायालय नैनीताल में स्थित है। उत्तराखंड स्थापना दिवस| 23 साल का हुआ उत्तराखंड,कई उपलब्धियां की हासिल:
वर्ष 2025 तक सशक्त उत्तराखंड बनाने लक्ष्य
उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 23 वर्ष पूरे कर गुरुवार यानी आज 24वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। युवावस्था तक आते हुए प्रदेश ने कई उपलब्धियों को सहेजकर कदम आगे बढ़ाए हैं। अब वर्ष 2025 तक सशक्त उत्तराखंड बनाने के नए लक्ष्य को लेकर भी पूरी तरह स्पष्टता है। यद्यपि, अर्थव्यवस्था के चमकदार आंकड़ों के पीछे सामाजिक-आर्थिक विषमता की बड़ी खाई को पाटने की चुनौती है।
गरीबी सूचकांक रिपोर्ट से राज्य को मिला नया हौसला
आर्थिकी के उत्साहवर्द्धक आंकड़ों के बीच सामाजिक-आर्थिक विषमता की समस्या अभी दूर नहीं हो पाई है। इस मामले में नीति आयोग की ओर से जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट ने राज्य को नया हौसला दिया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बहुआयामी गरीब वर्ष 2016 में 17.67 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2021 में 9.67 प्रतिशत रह गई है।
उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए रणनीतिक नियोजन के रूप में द्विवर्षीय अल्पकालिक, तीन से पांच वर्षीय मध्यकालिक और पांच से सात वर्षीय दीर्घकालिक रोडमैप तैयार किया गया है। अगले माह दिसंबर में होने जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन को पूंजी निवेश, नए उद्यम और रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में पहली बार पहली छमाही में पूंजीगत बजट खर्च में रिकार्ड भी बनाया है। बजट के सदुपयोग की सार्थक पहल के साथ राजस्व जुटाने की इच्छाशक्ति आने वाले दिनों में राज्य के सपनों में नया रंग भरती नजर आ सकती है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand Foundation Day: सीएम धामी ने दी स्थापना दिवस की बधाई
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर